माँ ने कहा था, 'लड़की हो'
वो तुमको पहले बरगलाएंगे,
फिर भी ना जो तुम सहमी,
वो कोई बुरा सा लांछन लगाएंगे।
माँ ने कहा था, 'सच्ची हो'
वो सच को सह नहीं पाएंगे,
अपने झूठ को सच कहलाने,
वो सब एकजुट हो जाएंगे।
माँ ने कहा था, 'सादा दिल हो'
वो विश्वास का जाल बिछाएंगे,
जब लगेगा तुम निश्चिंत सी हो,
तब वो कपटी घात लगाएंगे।
माँ ने कहा था, 'डरना नहीं'
वो हर बात पे ग़लत ठहराएंगे,
सच की राह पर डटी रहना,
वो तुमसे आंख न मिला पाएंगे।
माँ ने कहा था, 'शक्ति रूपा हो',
वो झुंड में घेरेंगे, गरियाएँगे,
विनम्र रहो पर झुकना मत,
वो तुमको झुका नहीं पाएंगे।
©Aditi
25.8.19