5 अगस्त
यूँ तो हर दिन का अपना महत्व है, अपनी कोई निराली बात है लेकिन क्या आप जानते हैं 5 अगस्त क्यों ख़ास है? हाँ, राम मंदिर और कश्मीर की वजह से सुर्खियों में है ये तारीख पर उसके अलावा भी इसका अपना महत्व है। आइये आपको बताएं कि क्या और कैसे -
- Ø चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त 1930 को हुआ था।
- Ø प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन का जन्म 5 अगस्त 1915 को हुआ था।
- Ø भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का जन्म 5 अगस्त 1969 को हुआ था।
यानि अलग अलग फील्ड से सम्बन्ध रखने वाले कई दिग्गजों ने 5 अगस्त के दिन जन्म लिया।
घर से बाहर वैसे तो आजकल पहले की तरह निकलना नहीं हो रहा होगा आपका लेकिन कहीं भी जाते हुए जिस चीज़ से आँखें चार होती हैं वो है ट्रैफिक लाइट्स।
- Ø पहली इलैक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट की बात करें तो वो 1914 में पांच अगस्त के ही दिन अमेरिका में लगाई गई थी। आपको एक दिलचस्प बात बता दूँ कि उस समय इसमें केवल हरी और लाल रंग की लाइट ही लगाई गई थी, एक रुकने के लिए थी और दूसरी चलने के लिए।
मशहूर लोगों और कुछ ख़ास घटनाओं की बात करें तो –
- Ø 5 अगस्त के ही दिन 1962 में मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो अपने लॉस एंजेलिस स्थित आवास पर मृत पाई गईं।
- Ø 1963 में रूस ब्रिटेन और अमेरिका ने मॉस्को में परमाणु परीक्षण निषेध सन्धि की।
- Ø साल 1991 में भारत में न्यायमूर्ति लीला सेठ दिल्ली उच्च न्यायालय में पहली महिला न्यायधीश बनीं।
- Ø 1888 की बात करें तो कार का अविष्कार करने वाले कार्ल बेंज ने अपनी पहली कार का पेटेंट 1886 में ही करवाया था लेकिन इस कार को लंबी दूरी तक अकेले चलाने का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है. वे पांच अगस्त के ही दिन इस कार से 104 किलोमीटर किसी दूर के शहर गईं।
- Ø और पांच अगस्त के ही दिन 1945 में अमरीकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था।
हर दिन ख़ास होता है, अपने साथ कुछ खट्टे तो कुछ मीठे पल लाता है और पीछे छोड़ जाता है ढेर सारी यादें। चलिए, उम्मीद करते हैं, इतिहास के पन्नों पर 5 अगस्त 2020 का दिन कुछ प्यारा सा लिख जाये।
प्यार और आभार -
अदिति